CP hindi grade 9 (2024-25)
Movie -12th Fail Grade – IX Subject- Hindi फ िल्म में संघर्षों के सफर को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया । तनाव की स्थिति में भी कुछ किरदारों ने हमें एक तरफ खूब हँसाया , तो दूसरी तरफ खूब रुलाया भी । गौरी भईया , श्रद्धा , प्रीतम पांडे जैसे सच्चे मित्रों ने सिद्ध कर दिया कि अगर आपके जीवन में अच्छे मार्गदर्शक है या मित्र हैं , तो वह किसी देव दू त से कम नहीं होते । उनकी मित्रता को देखकर सच में यह पंक्तियाँ याद आती हैं - तेरे साथ जब मैं खड़ा होता हूँ , तो सच मैं कयामत के हर तूफान से बड़ा होता हूँ । हमने पूरी फिल्में में इन सभी को एक दूसरे का सहारा बनकर आगे बढ़ते हुए देखा । मुखर्जी नगर में बैठकर , कभी चाय पी कर , तो कभी कविता गाकर , इन्होंने इस नगर को ही जिंदा कर दिया । पारिवारिक समस्याओं से उभरना तो मनोज का लक्ष्य था ही , लेकिन श्रद्धा को पाने की चाह ने उसे इन कठिन परिस्थि...